जिला स्तरीय 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप सम्पन्न

रतलाम। न्यू रोड स्थित फिरंगी स्नूकर क्लब पर शनिवार को जिला स्तरीय 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन राकेश कुमावत के नेतृत्व में किया गया।
प्रतियोगिता में समर मंसूरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान अंशुल मेहता, तृतीय स्थान रोहन अग्रवाल एवं चतुर्थ स्थान ऋषि नगेशिया ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन केशव अग्रवाल, लाला भाई, मयंक, अमित मेहता, अंकित मेहता, युवराज, अरशद खेराती, अभिजीत, रेहान एवं मन्नू द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में तक्ष कुमावत एवं चीनु शर्मा उपस्थित रहे।
समापन अवसर पर लाला कुमावत ने फिरंगी परिवार की ओर से सभी अतिथियों, खिलाड़ियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। यह जानकारी आयोजन संचालक राकेश कुमावत द्वारा दी गई।