स्वास्थ्य कार्यक्रम में जिले की रैंकिंग में सुधार लाएं – डॉ दीपक पिप्पल
रतलाम 19 दिसंबर । क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं उज्जैन संभाग डॉ दीपक पिप्पल , उपसंचालक स्वास्थ्य सेवाएं उज्जैन संभाग डॉ संजीव कुमरावत, संभागीय समन्वयक आर एम एन सी एच ए माहेनूर खान ने रतलाम जिले के जिला प्रशिक्षण केंद्र बिरियाखेड़ी पहुंचकर जिले में संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की। स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा प्रति शनिवार को सेक्टर स्तरीय बैठक में की जाए साथ ही नियमित मॉनिटरिंग सीएमएचओ करें। जिले में समस्त गर्भवती महिलाओं के प्रथम त्रैमास में रजिस्ट्रेशन कराया जाए तथा प्रसव कराने वाली समस्त महिलाओं के डिलीवरी अपडेशन की कार्यवाही पूर्ण की जाए , ताकि हितग्राही मुलक योजना में समय पर भुगतान कराया जा सके। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दौरान उपलब्धि की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले की स्वास्थ्य संस्थानों में सभी गर्भवती महिलाओं की चिकित्सीय जांच कराई जाए और इसकी पोर्टल पर अनिवार्य रूप से जानकारी प्रविष्टि की जाए। जिला स्तरीय अधिकारी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें और कार्य ना करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करें तथा कार्य के मूल्यांकन के आधार पर वेतन अथवा मानदेय का भुगतान किया जाए। सभी प्रकार के अधिकारी कर्मचारी साथ बैठकर मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु के कारणों की पड़ताल कर सुधारात्मक कार्यवाही करें। बैठक के दौरान राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम , पोषण पुनर्वास केंद्र में बेड ऑक्युपेंसी शत प्रतिशत करने ,अंतर विभागीय मामलों का निराकरण एसडीएम द्वारा कराए जाने , प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत 31 दिसंबर तक शत प्रतिशत लक्ष्य उपलब्धि प्राप्त करने , शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत कार्य में सुधार लाने , होम बेस्ड यंग चाइल्ड कार्यक्रम के अंतर्गत आशा कार्यकर्ताओं द्वारा शिशुओं की घर-घर जाकर स्वास्थ्य देखभाल करने और आवश्यकता अनुसार उपचार प्रबंधन करने , एस एन सी यू से डिस्चार्ज बच्चों का फॉलो अप करने, शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जाने , आशा कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे कार्यों का डीसीएम और बीसीएम द्वारा सत्यापन करने , गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंत के अंतर्गत 30 वर्ष से अधिक आयु के समस्त लोगों की हाइपरटेंशन और डायबिटीज की स्क्रीन करने तथा आवश्यक उपचार सेवाएं प्रदान करने मरीज को फोन लगाकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान करने, सिकल सेल एनीमिया अंतर्गत कार्य उपलब्धि, आयुष्मान आरोग्य मंदिर अंतर्गत सी एच ओ द्वारा ओपीडी का फुट फॉल , क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ रोग नियंत्रण कार्यक्रम आदि की विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ ए पी सिंह , आर एमओ डॉक्टर अभिषेक अरोरा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर वर्षा कुरील, डीपीएम श्रीमती अर्चना राठौर, डीसीएम श्री कमलेश मुवेल, डॉ सत्येंद्र राजावत, जिला एम एंड ई अधिकारी सुश्री श्वेता बागड़ी, श्री लोकेश वैष्णव , डॉ जितेंद्र जायसवाल, डॉ पवन पाटीदार, डॉ गौरव बोरीवाल, डॉ देवेंद्र मोर्य, डॉ शैलेश डांगे, डॉ प्रमोद प्रजापति, डिप्टी मीडिया अधिकारी श्रीमती सरला वर्मा, जिला मीडिया अधिकारी श्री आशीष चौरसिया , डॉ राजेश मंडलोई, श्री जय सिंह सिसोदिया , विभिन्न बीपीएम बीसीएम एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
