सीनियर नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप में रतलाम मंडल के पहलवानों का शानदार प्रदर्शन

रतलाम, 18 दिसम्बर। अहमदाबाद में 11 से 14 दिसम्बर 2025 तक आयोजित सीनियर नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप में पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के पहलवानों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीन पदक अर्जित कर मंडल का नाम रोशन किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारतीय रेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए समग्र रूप से चैम्पियनशिप अपने नाम की जिसमें रतलाम मंडल के पहलवानों का भी योगदान रहा।
इस प्रतियोगिता में रतलाम मंडल के कुल 7 पहलवानों ने भाग लिया, जिनमें से 3 पहलवानों ने पदक जीतकर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। प्रतियोगिता में श्री उत्तम राणा ने 130 किलोग्राम ग्रीको-रोमन वर्ग में रजत पदक, श्री रोहित दहिया ने 82 किलोग्राम ग्रीको-रोमन वर्ग में कांस्य पदक तथा श्री विजय मलिक ने 65 किलोग्राम फ्री-स्टाइल वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया।
पदक विजेता पहलवानों की इस उपलब्धि पर मंडल रेल प्रबंधक श्री अश्‍वनी कुमार ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।इस दौरान सचिव पश्चिम रेलवे खेदकूद संघ एवं वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्‍वय) श्री पीयूष पाण्‍डेय वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती हीना वी. केवलरामानी भी उपस्थित रहीं ।
इस सफलता में पश्चिम रेलवे के कुश्ती कोच श्री सत्यदेव मलिक तथा ओएसडी (स्पोर्ट्स) श्री पप्पू यादव का विशेष योगदान रहा, जिनके मार्गदर्शन एवं निरंतर सहयोग से खिलाड़ियों ने यह उपलब्धि हासिल की।