काव्य संध्या का भी होगा आयोजन
रतलाम 11 दिसम्बर। नगर की अग्रणी संस्था महक कला साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच रतलाम के संस्थापक मोडीराम सोलंकी एकांत ने बताया कि नगर की शिक्षा, खेलकूद, कला, संगीत, साहित्य आदि क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 61 प्रतिभाशाली बेटियों का सम्मान समारोह एवं काव्य संध्या का आयोजन 21 दिसंबर 2025 रविवार को दोप. 12.15 बजे स्थान गुलाब चक्कर रतलाम में किया जा रहा हैं। संस्थापक मोडीराम सोलंकी एकांत ने बताया कि आयोजित काव्य संध्या में नगर के वरिष्ठ रचनाकारों द्वारा काव्य पाठ भी किया जाएगा ।
संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य हरिशंकर भटनागर, हरिश वर्मा, श्रीमती इन्दु सिन्हा, पुरम चोथयानी, मुकेश जैन, नरेन्द्र धाकड़, श्रीमती स्नेहलता धाकड़, भुपेन्द्र सिंह राठौड़ (पूर्व डीएसपी), शैलेन्द्र सुरेका, गोपाल परमार, प्रकाश हेमावत, पवन शर्मा, हरीश शर्मा आदि ने नगर के प्रबुद्धजनों एवं नागरिकों से कार्यक्रम में सम्मिलित होकर आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया है ।
इस अवसर पर आप सभी सादर आमंत्रित है ।


