सफलता की कहानी: जिला चिकित्सालय में अति गंभीर बुजुर्ग की जान बचाई गई

रतलाम । सिविल सर्जन डॉक्टर एम एस सागर ने बताया कि जिला अस्पताल के न्यू आई सी यू में भर्ती बुजुर्ग गणेश लाल निवासी दीनदयाल नगर रतलाम को अचानक बेहोशी एवं अस्थिर हालात में भर्ती करवाया गया।भर्ती के कुछ देर बाद ही मरीज का एस पी ओ टू गिरने लगा और मरीज को बाहर से ऑक्सिजन देने की आवश्यकता पड़ने लगी शुरुवात में एनआरएमबी मास्क की सहायता से और उसके बाद बाई पेप सपोर्ट पर रखा गया । सिविल अस्पताल में मरीज को बी आई पी ए पी सपोर्ट पर रखने के बाद मरीज स्थिर हुआ चूंकि मरीज का इलेक्ट्रोलाइट अस्थिर था इसलिए मरीज बहुत ही बेचैन हो रहा था । डॉक्टर कैलाश चारेल एम डी मेडिसिन एवं स्टाफ की निगरानी मे मरीज को तीन से चार दिन भर्ती कर उपचार किया गया ।
मरीज की स्थिति सुधरी और मरीज के फेफड़ो मे हुए संक्रमण पर भी काबू पाया गया।मरीज के परिजनों ने जानकारी दी कि हमे हर प्रकार के एंटी बायोटिक एवं दवाएं सरकारी अस्पताल से ही मुहैया करवाई गई है । मरीज के परिजनों ने डॉ चारेल एवं समस्त नर्सिंग स्टाफ और सरकार की व्यवस्थाओं एवं नि:शुल्क दवाईयों की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया ।