प्रभारी अधिकारी लीगल प्रकरणो के लिए राज्य स्तर पर संपर्क स्थापित करे-कलेक्टर

न्यायालय के निर्णय का पालन करें

रतलाम 10 दिसंबर। रतलाम जिले में विभिन्न विभागों में प्रचलित न्यायालयीन प्रकरणों डब्ल्युपी, सीओएनसी आदि के प्रकरणों की समीक्षा कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में की। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि न्यायालय में प्रकरणों में प्रभारी अधिकारी जवाबदावा प्रस्तुत करें। जवाबदावें की प्रति से कलेक्टर को अवगत कराया जाए। न्यायालय द्वारा निर्णय जारी होने पर पत्राचार करें, जिन मामलों में विधि एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा न्यायालय के निर्णय के संबंध में रिट अपील लगाने की अनुमति दी जाए तो रिट अपील लगाई जाए। विभाग से निर्देश प्राप्त कर एसएलपी अथवा रिव्यू पिटिशन प्रस्तुत की जाए, अवमानना प्रकरणों में कंप्लायंस प्रस्तुत किया जाए। प्रभारी अधिकारी राज्य कार्यालय की जिस भी शाखा से प्रकरण का निराकरण होना है उस शाखा में स्वयं भौतिक रूप से उपस्थित होकर मार्गदर्शन प्राप्त कर अपेक्षित कार्यवाही करें, जिन लीगल प्रकरणों में मुख्य सचिव को पार्टी बनाया गया है उनमें शासकीय अधिवक्ता से संपर्क स्थापित कर मुख्य सचिव का नाम विलोपित कराया जाए। सभी विभागों में जो प्रकरण लंबे समय से चल रहे हैं एवं निरंतर पेशी नही हो पा रही है, अर्ली हियरिंग का आवेदन प्रस्तुत कर याचिकाओं का निराकरण कराया जाए, समीक्षा के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री वैशाली जैन, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय शर्मा सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।