

रतलाम। काटजू नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार, 10 दिसंबर 2025 को इनर व्हील क्लब रतलाम सिल्वर द्वारा ‘ऑरेंज द वर्ल्ड’ अभियान के अंतर्गत बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कराटे ट्रेनर महिमा पितलिया ने छात्राओं को आत्मरक्षा के विभिन्न व्यावहारिक उपाय सिखाए। छात्राओं ने उत्साह और जोश के साथ प्रशिक्षण में भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान क्लब अध्यक्ष ज्योति चौधरी ने प्रत्येक छात्रा को ‘ऑरेंज दुपट्टा’ भेंट कर सुरक्षा जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर ‘अपनी रक्षा स्वयं कैसे करें’ विषय पर जागरूकता रैली भी निकाली गई।कार्यक्रम में सचिव रंजना कौशल, एडिटर निशि सक्सेना, आईएसओ प्रमिला जैन, कल्पना जैन और निधि अग्रवाल उपस्थित रहीं।
उक्त जानकारी क्लब फाउंडर सरोज जैन ने दी।


