हरिशंकर भटनागर के दो काव्य संकलनों का विमोचन 25 दिसम्बर को

रतलाम। साहित्यिक संस्था अनुभूति रतलाम के तत्वाधान में वरिष्ठ कवि गीतकार हरिशंकर भटनागर का 8 वां काव्य संग्रह ‘स्वर्ण रेखा के किनारे से तथा ‘कैकेयी का पश्चाताप (खंड काव्य) का विमोचन सैलाना रोड़ गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के सामने निजी होटल (जलसारा) में दिनांक 25-12-2025 को अपराहं 3 बजे किया जायेगा।
संस्था अध्यक्ष डॉ. मोहन परमार एवं संरक्षक दिनेश कुमार जैन एक प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि इससे पूर्व में हरिशंकर भटनागर के ६ पुस्तक महक (काव्य संग्रह), सागर के उस पर, (कहानी संग्रह), गुंजन (काव्य संग्रह), आखरी शर्त (उपन्यास), मन की आवाज (कहानी संग्रह), शीप के मोती (काव्य संग्रह) प्रकाशित हो चुके है तथा स्वर्ण किरण काव्य संग्रह एवं डायरी के फूल कहानी संग्रह प्रकाशाधीन है ।
डॉ. परमार एवं श्री जैन ने नगर के साहित्यकारों एवं प्रबुद्ध वर्ग से कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।