हर-हर महादेव और सनातन धर्म की जय के जयकारों से गूंज उठा चौमुखा महादेव मंदिर परिसर

रतलाम 10 दिसम्बर। श्री सनातन धर्म सभा एवं महारूद्र यज्ञ समिति के बैनर तले आज बुधवार को बागड़ों का वास स्थित चौमुखा महादेव मंदिर (अगर जी का मंदिर) पर 21 भूदेवों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक किया गया । तत्पश्चात ध्वजारोहण हुआ और हर-हर महादेव और सनातन धर्म की जय के जयकारों से गूंज उठा चौमुखा महादेव मंदिर परिसर ।
त्रिवेणी के पावन तट पर 11 दिसम्बर गुरूवार से आयोजित होने वाले 72 वें महारूद्र के पूर्व बुधवार की सुबह बागड़ों का वास स्थित  श्री चौमुखा महादेव मंदिर परिसर में यज्ञाचार्य पं. दुर्गाशंकर ओझा के नेतृत्व में यज्ञ के मुख्य यजमान श्रीमती गायत्री देवी पप्पू जी सोनी दम्पत्ति से 21 भूदेवो ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन करवाया । इसके पश्चात अभिषेक प्रारम्भ हुआ । अभिषेक पश्चात महादेव की आरती की गई ।
श्री सनातन धर्म सभा अध्यक्ष अनिल झालानी सहित उपस्थित धर्मालुजनों की उपस्थिति में यजमान दम्पत्ति द्वारा ध्वज की पूजन कर ध्वजारोहण किया गया । इस दौरान अध्यक्ष अनिल झालानी, पूर्व विधायक कोमलसिंह राठौर, नवनीत सोनी, डॉ. राजेन्द्र शर्मा, मनोहर पोरवाल, रमेश पाठक, ब्रजेन्द्रनंदन मेहता, पुष्पेन्द्र जोशी, सत्यनारायण पालीवाल, हेमेन्द्र उपाध्याय, नरेन्द्र जोशी, सुरेश दवे, चेतन शर्मा, रमेश व्यास, लालचंद टांक, बद्रीलाल भगत जी, श्रीमती रजनी व्यास, राखी व्यास, सुनीता पाठक एवं महिला मण्डल सहित बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे ।

गुरूवार से 72 वां महारूद्र होगा प्रारम्भ

श्री सनातन धर्म सभा अध्यक्ष अनिल झालानी ने बताया कि महारूद्र$ यज्ञ का शुभारम्भ 11 दिसम्बर गुरूवार प्रात: 10.30 बजे त्रिवेणी तट पर महामण्डलेश्वर स्वामी प्रवणानंदजी (श्री मार्कण्डेय आश्रम, ओंकारेश्वर) की पावन निश्रा में होगा । महाराज के करकमलों द्वारा ध्वजारोहण पश्चात यज्ञ शाला में अग्नि प्रवेश के साथ ही 72 वां महारूद्र यज्ञ प्रारम्भ होगा ।