
रतलाम। श्री अष्टापद जैन तीर्थ से श्री पालीताणा जैन तीर्थ तक छरी पालित पैदल संघ मुनि श्री समर्पित रत्न आदि ठाना तीर्थप्रेरिका जिन शिशु प्रज्ञा श्री जी महारासाहब साध्वी चंदन बाला श्री जी महारासाहब आदि ठाना की पावन निश्रा में आयोजित हुआ रतलाम आगमन पर पूर्व शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया द्वारा सभी साधु साध्वी भगवंत को वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पैदल संघ के मुख्य लाभार्थी श्री भूपेंद्र जी चिप्पड़ प्रतापगढ़ का शाल माला श्रीफल से बहुमान किया।


