रतलाम 8 दिसंबर। प्रशासन गांव की ओर अभियान अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत वैशाली जैन द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान बासिन्द्रा का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण में दुकान का पीला बोर्ड क्षतिग्रस्त अवस्था में पाया गया, शासकीय उचित मूल्य दुकान में खाद्यान्न का रख-रखाव एवं भण्डारण उचित ढंग से नहीं किया जाना तथा चावल दुकान में बिखरा पाया गया, पीओएस मशीन का प्रिन्टर खराब पाया गया, शा.उ.मू. दुकान की एईपीडीएस पोर्टल अनुसार उपलब्ध स्टाक एवं शासकीय उचित मूल्य दुकान में भौतिक रूप से उपलब्ध स्टाक का सत्यापन/मिलान करने पर गेंहूँ एवं चावल कम पाये जाने से मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश का उल्लंघन करने के कारण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुविभाग सैलान द्वारा विक्रेता अशोक लबाना को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर समक्ष मे उपस्थित होकर लिखित में स्पष्टीकरण मांगा गया है । जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी ।


