79 वां अखिल भारतीय होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस मनाया गया

जिला होमगार्ड परिसर में परेड का हुआ आयोजन

रतलाम । रतलाम जिले में 6 दिसंबर को 79 वां अखिल भारतीय होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस समारोह होमगार्ड लाइन (परेड ग्राउंड) में आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह एवं एसपी श्री अमित कुमार ने परेड की सलामी ली। समारोह में अतिथियों द्वारा प्लाटून कमांडरो का परिचय प्राप्त किया गया।
स्थापना दिवस पर संदेश का वाचन करते हुए मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने कहा कि होमगार्ड नागरिक सुरक्षा संगठन बल की ड्यूटी महत्वपूर्ण है, आपदा राहत के लिए नवीन तकनीक का प्रशिक्षण देकर बल का क्षमता वर्धन हुआ है। संगठन ने महाकुंभ, बाढ़ ,आपदा,अतिवृष्टि निर्वाचन सहित अनेक कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, आपदा मित्र तैयार कर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। कलेक्टर ने राष्ट्र सेवा के भाव से कार्य किए जाने के लिए होमगार्ड की प्रशंसा की। समारोह में प्रतिभाशाली विद्यार्थी अक्षिता पिता रामचंद्र चौहान कक्षा दसवीं का 81% अंक लाने, पुरवा पिता गुणवंत चौहान का कक्षा 12 वीं में 85% अंक लाने , दानिश पिता शाकिर खान का एम बी ए में 76% अंक प्राप्त करने पर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान आपदा राहत संबंधी उपकरण का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान सभी आवश्यक उपकरणों के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
समारोह में नगर निगम आयुक्त श्री अनिल भाना, रक्षित निरीक्षक श्री मोहन भर्रावत, होमगार्ड कमांडेंट श्रीमती रोशनी बिलवाल उपस्थित थे।