बच्चे खेलों को संस्कार के रूप में ले और पुरस्कार प्रेरणा तथा नई ऊर्जा संचारित करें – चेतन्य काश्यप

  • रतलाम के खिलाड़ी देश का नाम रोशन करें – संभाग प्रभारी सुरेश आर्य
  • श्री गुरू तेग बहादुर एकेडमी को मिला सर्वश्रेष्ठ स्कूल का पुरस्कार
  • 25 वें खेल चेतना मेला का पुरस्कार वितरण एवं धन्यवाद समारोह संपन्न

रतलाम । क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत आयोजित 25 वें खेल चेतना मेला का पुरस्कार वितरण एवं धन्यवाद समारोह फाउण्डेशन अध्यक्ष, क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एवं एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इसमें शहर के विभिन्न स्कूलों की विजेता टीम एवं खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। विभिन्न खेल स्पर्धाओं में सर्वश्रेष्ठ स्कूल का पुरस्कार श्री गुरू तेग बहादुर एकेडमी को मिला। समारोह के विशेष अतिथि भाजपा संभाग प्रभारी सुरेश आर्य, जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया एवं खेल चेतना मेला आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन मंचासीन रहे।
मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि यह पुरस्कार वितरण समारोह के साथ उन सभी साथियों के अभिवादन का समारोह भी है जो इस मेले को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाते हैं। बच्चे खेलों को संस्कार के रूप में ले और यह पुरस्कार उनमें प्रेरणा का, एक नई ऊर्जा का कारण बने। उन्होने कहा कि खेल चेतना मेला के माध्यम से हर स्कूल में खेल के कोच की भूमिका तय हुई है और हर स्कूल प्रतिस्पर्धा में आया है। बच्चों को खेल के प्रति आकर्षित करने एवं मैदान पर लाने के उद्देश्य से वर्ष 1999 में खेल चेतना मेला प्रारंभ किया गया था। रतलाम के बाद मंदसौर, नीमच सहित 16-17 स्थानों तक इसका विस्तार हुआ, जिससे इसमें 60 हजार से अधिक बच्चों की भागीदारी रही है।
श्री काश्यप ने कहा कि सौभाग्य से खेल चेतना मेला में वर्ष 2008 के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्कालीन सरकार्यवाह श्री भैयाजी जोशी नीमच के उद्घाटन समारोह में आए थे और उसके बाद उनके द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर क्रीड़ा भारती की स्थापना अगले ही वर्ष 2009 में की गई, जिसमें वे सदस्य रहे और वर्तमान में राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष है। उन्हे यह दायित्व भी खेल चेतना मेला के कारण प्राप्त हुआ। उन्होने कहा कि रतलाम में आगामी कुछ माह में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तैयार हो जाएगा। हॉकी का एस्ट्रोटर्फ भी सालभर में बन जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नेहरू स्टेडियम के लिए 5 करोड़ देने की घोषणा की थी, जिसका प्रस्ताव तैयार हो गया है। इसमें कुछ खेलों के लिए हाल आदि भी बनाए जाएंगे।
विशेष अतिथि भाजपा संभाग प्रभारी सुरेश आर्य ने कहा कि 25 वर्षों से चेतन्य काश्यप फाउंडेशन की पहल पर खेल मेला का आयोजन गर्व की बात है। खेल की अलग-अलग प्रकार की विधाएं होती है और उनमें खिलाड़ियों को उचित अवसर दिलाना महत्वपूर्ण काम होता है। रतलाम के खिलाड़ी दुनिया में देश का नाम रोशन करें, इस स्तर तक आपका खेल आगे बढ़ता रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि 25 वर्षों से खेल चेतना मेला के माध्यम से स्कूल के बच्चों को मैदान तक लाने का काम निरंतर जारी है। लगातार 25 वर्षों तक यह आयोजन चलना सबसे महत्वपूर्ण बात है। आरंभ में स्वागत भाषण क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष डॉ गोपाल मजावदिया ने दिया। आभार खेल चेतना मेला सचिव मुकेश जैन ने माना। संचालन विकास शैवाल ने किया।

विजेता टीमों के साथ खेल प्रशिक्षकों का सम्मान

समारोह में 25 वें खेल चेतना मेला की विभिन्न स्पर्धा के विजेता, उपविजेता को पुरस्कृत करने के साथ खेल प्रशिक्षकों का भी सम्मान किया गया।
एथलेटिक्स में गुरु तेग बहादुर एकेडमी विजेता, गुरु रामदास पब्लिक स्कूल उप विजेता रहा। दक्ष पाठक, प्रद्युम्न कोसरिया एवं देवेश शर्मा विभिन्न वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। बालिका वर्ग में गुरु तेग बहादुर एकेडमी विजेता, सीएम राईज उप विजेता, लक्ष्मी नायक, दिव्यांशी वर्मा और पलक राठौर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। बैडमिंटन में बालक जुनियर वर्ग में सेंट जोसफ कान्वेंट विजेता, गुरु तेग बहादुर एकेडमी उप विजेता, आदित्य कटोड़ा श्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। जुनियर बालिका वर्ग में चेतन्य टेक्नो विजेता, गुरु तेग बहादुर एकेडमी उप विजेता, काश्वी श्रेष्ठ खिलाड़ी रही। सीनियर बालक वर्ग में सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल विजेता, गुरु तेग बहादुर एकेडमी उप विजेता, कनिष्ठ सिंह श्रेष्ठ खिलाड़ी, बालिका वर्ग में चेतन्य टेक्नो विजेता, सेंट जोसफ कान्वेंट उप विजेता तथा प्रचिती गेरा श्रेष्ठ खिलाड़ी, बास्केटबाल में गुरु तेग बहादुर एकेडमी विजेता, संत मीरा स्कूल उप विजेता, विनय सोलंकी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, बालिका वर्ग में हिमालया इंटरनेशनल विजेता, मॉर्निंग स्टार स्कूल उप विजेता, सय्यद इलमा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, शतरंज में जलज नेनानी, ध्वजा खिलोसिया, नमन डफरिया, फैजा अश्फाक, नैवेद्य जोशी, देशना पितलिया, शिशिर यादव एवं मुस्कान साहु विभिन्न वर्ग में सर्वश्रेष्ठ रहे। क्रिकेट स्पर्धा में गुरु तेग बहादुर एकेडमी विजेता, गुरु रामदास पब्लिक स्कूल उप विजेता, विदित्य राज सिंह देवड़ा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, फुटबाल स्पर्धा में हिमालया इंटरनेशनल स्कूल विजेता, रेलवे उ.मा.वि. उप विजेता, कार्तिक बघेल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, हॉकी स्पर्धा में गुजराती इंग्लिश मीडियम विजेता, गुरु रामदास पब्लिक स्कूल उप विजेता व चिराग परमार सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, बालिका वर्ग में महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल विजेता, देहली पब्लिक स्कूल उप विजेता और सलोनी खोईवाल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। कबड्डी के जुनियर बालक वर्ग में उत्कृष्ट विद्यालय विजेता, सरस्वती विद्या मंदिर उप विजेता, भुपेन्द्र मकवाना सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, सीनियर बालक वर्ग में उत्कृष्ट विद्यालय विजेता, नाहर ग्लोबल उप विजेता, अमन धाकड़ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, खो-खो सीनियर वर्ग बालक में जैन विद्या निकेतन विजेता, सांई श्री इंटरनेशनल उप विजेता, मनीष भाभर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, बालिका वर्ग में जैन बालक उ.मा.वि. विजेता, सांई श्री इंटरनेशनल उप विजेता, पलक त्यागी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, बालक जुनियर में जैन बालक उ.मा.वि. विजेता, सांई श्री एकेडमी उप विजेता व कन्हैयालाल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, बालिका वर्ग में सांई श्री एकेडमी विजेता, जैन बालक उ.मा.वि. उप विजेता, प्रगति सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। मलखंब में यशवर्धन सिंह देवड़ा, ट्विंकल चुण्डावत, हार्दिक पांडिया, खुशी जायसवाल, अभिषेक बोरासी, रानी जायसवाल, स्केटिंग में प्रथमादित्य सिंह चौहान, आरोही मालवीय, निकुंज सोनी, तनिष्का दवे, अक्षत पाल, दृष्टि चौहान विभिन्न वर्गो में सर्वश्रेष्ठ रहे। शूटिंग स्पर्धा में विदुषी श्रंगऋषि और रणवीर मेव चैम्पियन ऑफ चैम्पियन रहे। तैराकी में अब्दुल कादिर एवं काजल परिहार सर्वश्रेष्ठ रहे। टेबल टेनिस में बालक वर्ग में सेंट जोसफ कान्वेंट विजेता, चेतन्य टेक्नो उप विजेता, अनमोल सोनी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, बालिका वर्ग में सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल विजेता, श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी उप विजेता, आयुषी गौड़ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, एकल स्पर्धा में अनमोल सोनी और आयुष गुप्ता तथा बालिका वर्ग में आयुषी गौड़ व संस्कृति स्वामी विजेता-उप विजेता रहे। वालीबॉल स्पर्धा में हिमालया इंटरनेशनल स्कूल विजेता तथा न्यू तैय्यीबा स्कूल उप विजेता व भव्य संघवी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने। कुश्ती स्पर्धा में प्रताप सिंह जाट, अवनी दलवी, योग में उत्कर्ष सोनार, हिमाद्री पटेल, अंश सोलंकी, रित्विका शर्मा, राहुल तिवारी और श्रद्धा जाधव सर्वश्रेष्ठ रहे। मार्च पास्ट में सेंट जोसफ कान्वेंट प्रथम, जैन बालक उ.मा.वि. द्वितीय, बैंड में गुरु तेग बहादुर एकेडमी प्रथम व नाहर कान्वेंट स्कूल द्वितीय, विशेष रैली पुरस्कार ज्योति कान्वेंट स्कूल को मिला। सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार गुरु तेग बहादुर एकेडमी को दिया गया।