14 दिसंबर को श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज की साधारण सभा आयोजित होगी

रतलाम। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज प्रबंध कारिणी समिति, महिला मंडल, युवा मंच एवं विशेष आमंत्रितो की उपस्थिति मे विगत दिनों बैठक संपन्न हुई। जिसमें यह तय हुआ कि समाज की साधारण सभा आयोजित की जाना है। उसमें समाज संविधान मे सुझाव एवं आपत्तियां दिनांक 7 दिसंबर 2025 तक लिखित में आमंत्रित की गई है, प्राप्त सुझाव एवं आपत्तियों पर ही आमसभा में विचार उपरांत निर्णय लिए जाएंगे। वर्तमान समिति का आय व्यय, लेखा-जोखा प्रस्तुत करना, विकास कार्य एवं आगामी योजनाओं पर चर्चा ,पूर्व समिति पदाधिकारीयो से अप्राप्त दस्तावेजों पर चर्चा उपरांत निर्णय लिए जाएंगे।
साधारण सभा की सूचना सभी समाज जनों को घर-घर पहुंचने का प्रयास किया गया है। सभी समाज जनों से समाज की साधारण सभा में 14 दिसंबर 2025, रविवार दोपहर 3:00 बजे श्रीमाली वास स्थित महालक्ष्मी परिसर पर शामिल होने का निवेदन अध्यक्ष नयन व्यास एवं प्रबंध कारिणी समिति श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज रतलाम करता है। उक्त जानकारी समाज सचिव श्री कुलदीप त्रिवेदी द्वारा प्रेषित की गई।