योग शिविर के तृतीय दिवस के अवसर पर CSP सत्येंद्र घनघोरिया जी ने किया योग

रतलाम। भारत – योग दिवस के अवसर पर CSP सत्येंद्र घनघोरिया जी ने योग के महत्व को समझाया और कहा कि योग जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज की सूक्ष्म उपस्थिति में योग कराया गया।

इस अवसर पर निम्नलिखित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे

अनिल सचान पीएम एलएनटी, रत्नेश जी विजयवर्गीय- जन अभियान परिषद प्रेम पूनिया-राज्य प्रभारी युवा भारत, उत्तम शर्मा, विशाल कुमार वर्मा, नित्येंद्र आचार्य, बालकृष्ण, राकेश जी सोनी,अर्जुन पूनिया, अनिल, विराट प्रेम पूनिया ने योग कराया और प्राणायाम के प्रयोग करवाये। रत्नेश विजयवर्गीय ने कहा कि योग एक महत्वपूर्ण विद्या है जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है। उन्होंने कहा कि योग के नियमित अभ्यास से व्यक्ति अपने जीवन को स्वस्थ और संतुलित बना सकता है।

CSP सत्येंद्र घनघोरिया जी ने कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि मानसिक शांति और आत्म-जागरूकता भी प्रदान करता है। उन्होंने योग के नियमित अभ्यास के लिए प्रेरित किया और कहा कि योग जीवन को स्वस्थ और संतुलित बनाने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से व्यक्ति अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में ले जा सकता है और अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने CSP सत्येंद्र घनघोरिया जी के उद्बोधन को ध्यान से सुना और योग के महत्व को समझा। उन्होंने योग के नियमित अभ्यास के लिए प्रेरित किया और कहा कि योग जीवन को स्वस्थ और संतुलित बनाने में मदद करता है।