महापौर प्रहलाद पटेल ने किया निर्माण कार्य का भूमि पूजन
रतलाम 2 दिसम्बर । वार्ड क्रमांक 4 इन्द्रा नगर टीआईटी बिल्डिंग के सामने स्थित सोमनाथ महादेव मंदिर उद्यान की बाउण्ड्रीवॉल निर्माण कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया।
महापौर प्रहलाद पटेल ने इस अवसर बताया कि उद्यान की बॉउण्ड्रीवॉल निर्माण कार्य 17 लाख की लागत से किया जायेगा। उन्होने कहा कि नगर निगम की वर्तमान परिषद उद्यानों को विकसित करने का कार्य कर रही है, नागरिकों का भी कर्तव्य है कि उद्यानों देखरेख करें।
भूमि पूजन के अवसर पर क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती देवकन्या मीणा, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश मीणा, जगदीश श्रीवास्तव, कविता डाबरिया, गुंजन भारद्वाज, गायत्री शर्मा, शशि सोलंकी, विमला उपाध्याय, ज्योति बाग, शाहिदा, ममता चौधरी सहित क्षेत्रिय नागरिक उपस्थित थे।


