युवा पीढी भगवत गीता का अध्ययन करें- श्री मोहन नागर

गीता जयंती पर श्रीमद् भागवत गीता के 15 वे अध्याय का सामूहिक पाठ किया गया

रतलाम 1 दिसंबर। मार्गशीर्ष माह शुक्ल पक्ष एकादशी विक्रम संवत 2082 गीता जयंती के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में इस्कॉन के राजमणि प्रभुजी के नेतृत्व में इस्कॉन की टीम व सरस्वती शिशु मन्दिर के छात्रों के द्वारा 15 वे अध्याय का वाचन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद , राज्य मंत्री दर्जा श्री मोहन नागर ने भगवान श्री कृष्ण के जीवन चरित्र का वर्णन किया और कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा गीता महोत्सव को सामाजिक उत्सव बनाया गया है , मोक्ष की एकादशी के दिन भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को अमृत ज्ञान दिया था। श्रीमद् भागवत गीता चार वेदों का सार है , युवा पीढ़ी गीता का अध्ययन करें ,कर्मवीर बने और राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग दे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती अनीता नागर सिंह चौहान ने कहा कि आज की पीढ़ी को सनातन संस्कृति से जोड़ना जरूरी है, भाग दौड़ भरी व्यस्त जीवन शैली में धार्मिक गतिविधियों के साथ संस्कृत भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है। भागवत गीता का ज्ञान मनुष्य को कर्मयोगी बनने की प्रेरणा देता है।
महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि श्रीमद् भागवत गीता जीवन जीने का मार्ग है और कठिनाई में पथ प्रदर्शन करती है। कर्म , धर्म , ज्ञान, भक्ति योग भीष्म पर्व का भाग है। कर्म करो , फल की इच्छा मत रखो, यही गीता सार है।
जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में गीता महोत्सव का कार्यक्रम विरासत और विकास को साथ लेकर चलने का कार्यक्रम है। गीता में कर्म योग और ध्यान योग प्रेरणा स्रोत होकर सनातन संस्कृति का अभिन्न अंग है। कार्यक्रम के दौरान इस्कॉन संस्था के श्री राजमणि प्रभु ने आगंतुक अतिथियों को श्रीमद् भागवत गीता की पुस्तिका स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान की। कार्यक्रम में विश्व गीता प्रतिष्ठानम के प्रभारी श्री राजेंद्र प्रसाद ने गीता पर आधारित 1100 पुस्तकों का वितरण किया । दसवीं कक्षा के छात्र ओजस्व पाठक ने श्रीमद् भागवत गीता के श्लोक का वाचन किया। कार्यक्रम का शुभांरभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा लघु चित्र शैली में प्रदर्शन पर आधारित माधव दर्शनम प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ,नगर निगम आयुक्त श्री अनिल भाना, एसडीएम शहर आर्ची हरित, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती राधा महंत, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय शर्मा, परियोजना अधिकारी श्री अरुण पाठक, एसी ट्रायबल रंजना सिंह , उप संचालक सामाजिक न्याय संध्या शर्मा, जिला सन्वयक जन अभियान परिषद श्री रत्नेश विजयवर्गीय, नायब तहसीलदार प्रीति साठे,, श्री सुभाष कुमावत , श्री विप्लव जैन, श्री गोविंद काकानी, श्री गोपाल काकानी, श्री खुशाल सिंह पुरोहित , क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती अनीता कटारा , श्री शिव प्रसाद मालवीय, श्री मोहन मुरलीवाला शेलेन्द्र सिंह सोलंकी, शिवशंकर शर्मा, निर्मल अमलियार, रतनलाल चरपोटा, मुकेश कटारिया आदि उपस्थित थे।