ठंड के साथ ठंडे बस्ते में अतिक्रमण को हटाने की मुहिम

बाजना(रतलाम)
शुभम पालरेचा

नगर में चल रही अतिक्रमण की मुहिम अब ठंडे बस्ते में जाती दिख रही हे । ग्राम पंचायत द्वारा नगर को सुंदर बनाने के लिए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही को नगर जनों द्वारा तारीफ की जा रही थी लेकिन अब ग्राम पंचायत प्रशाशन पर सवालिया निशान खड़े कर रही हे ।
नगर में सिर्फ मुनादी,कार्यवाही ठंडे बस्ते – नगर में अवैध रूप से ढालिए, घुमटी,तख्त,ओटले को हटाने के लिए एक बार फिर से पंचायत ने ऐलान करवाया सिर्फ अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की इति श्री दर्ज कर दी।
पूर्व में तारीफ ए काबिल अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही को अंजाम देने के बाद अब शायद कार्यवाही कोसों दूर नजर आ रहीं हे ।जिससे नगर में अतिक्रमण धारियों को पनाह मिलना निश्चित हे।
अब देखना होगा कि अतिक्रमण की मुहिम को तेजी कैसे ओर कब मिलेगी।