प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का वितरण

रतलाम । आज 19 नवंबर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21 वी किश्त वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश स्तर पर किया गया। रतलाम जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की 21वीं किस्त का वितरण कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में रतलाम ग्रामीण विधायक श्री मथुरालाल डामोर की उपस्थिति में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किसानों द्वारा देखा गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से जिले के 1,77,820 कृषक लाभार्थियों को 2,000 प्रति किसान के मान से कुल 35 करोड़ 56 लाख की राशि आंतरित की गई। कार्यक्रम में उप संचालक कृषि विभाग श्रीमती नीलम चौहान सहित अधिकारी/कर्मचारी एवं भारी संख्या में किसान उपस्थित थे।