कार्य में लापरवाही बरते जाने पर बीएलओ राशि जैन एवं रवि रावत को निलंबित

रतलाम । एस डी एम शहर आर्ची हरित ने बताया कि निर्वाचन नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 हेतु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 220 रतलाम शहर के मतदान केंद्र क्रमांक 15 शा. प्रा. वि धौलावाड़ पर श्रीमती रश्मि जैन, सहायक अध्यापक, शा.प्रा.वि धौलावाड़ एवं मतदान केंद्र क्रमांक 38 डिवाइन मर्सी स्कूल त्रिमूर्ति नगर रतलाम पर श्री रवि रावत, सहायक वर्ग 3, कार्यालय वाणिज्यकर वृत 2 रतलाम को बीएलओ के पद पर नियुक्त किया गया था।
समीक्षा के दौरान पाया गया कि निर्वाचन नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के दौरान आवंटित मतदान केंद्र 15 में मात्र 1 एवं मतदान केंद्र 38 में मात्र 2 गणना पत्रक के डिजिटाइजेशन का कार्य किया गया । कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही बरते जाने के कारण कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह द्वारा तत्काल प्रभाव से बीएलओ श्रीमती रश्मि जैन एवं बीएलओ श्री रवि रावत को निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में श्रीमती जैन एवं श्री रावत का मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय 220 रतलाम शहर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता भुगतान किए जाने की पात्रता होगी।