बीएलओ श्री दिनेश चौधरी की तत्परता से रतलाम के मतदान केंद्र 48 शा.मा. भवन गुणावद के 847 मतदाताओं का डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण

रतलाम 18 नवंबर। जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य जारी है। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत बीएलओ द्वारा लगभग मतदाताओं को गणना फार्म का वितरण कर दिया है और अब मतदाताओं से भरे हुए गणना फॉर्म कलेक्शन का कार्य जारी है। गणना फॉर्म कलेक्शन उपरांत मतदाताओं की जानकारी को ऐप में ऑनलाइन प्रविष्ट कर डिजिटाइजेशन का कार्य किया जाना है।
कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह द्वारा सभी बीएलओ को यह कार्य तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। विधानसभा 219 रतलाम ग्रामीण के मतदान केंद्र क्रमांक 48 शा.मा. भवन गुणावद के बीएलओ श्री दिनेश चौधरी की तत्परता से उन्होंने सबसे पहले मतदाताओं से भरे हुए गणना फॉर्म प्राप्त किये , 1267 मतदाताओं में से 847 मतदाताओं के फार्म का डिजिटाइज करने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, शेष कार्य निरंतर जारी है। कलेक्टर ने उनके कार्य के प्रति गंभीरता और समर्पण की सराहना की है, साथ ही अन्य सभी बीएलओ को भी गणना फॉर्म कलेक्शन और डिजिटाइजेशन का कार्य तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।