रतलाम 14 नवम्बर । महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में आयोजित महापौर परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई।
महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में आयोजित महापौर परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अन्तर्गत बीएलसी घटक में दावा आपत्ति उपरांत पात्र पाये गये 33 हितग्राहियों की अंतिम सूची को महापौर परिषद ने अनुमोदन प्रदान कर सूची जिला कलेक्टर रतलाम को प्रेषित किये जाने के स्वीकृति प्रदान की।
आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के एएचपी घटक अर्न्तगत डीपीआर-3 बंजली निर्मित एलआईजी फ्लेट का प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर 17 आवेदकों को एलआईजी फ्लेट का अस्थाई आवंटन किये जाने के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना के एएचपी घटक अंतर्गत डोसीगांव में रिक्त 19 ईडब्ल्यूएस फ्लेट आवंटन हेतु आमंत्रित किये गये आवेदनों के तहत विधिवत् प्राप्त 42 आवेदनों की सूची को महापौर परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की।
इसके अलावा निर्माणाधीन स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का नाम श्री छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से रखे जाने के अलावा निगम के विभिन्न विभागों में कार्यरत् दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की कार्य अवधि बढ़ाये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।
आयोजित बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल के अलावा महापौर परिषद सदस्य भगतसिंह भदौरिया, पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, दिलीप गांधी, धर्मेन्द्र व्यास, विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, रामुभाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, निगम आयुक्त अनिल भाना, कार्यपालन यंत्री राहूल जाखड़, उपयंत्री राजेष पाटीदार, स्वच्छता अधिकारी राजेन्द्रसिंह पवांर, निगम सचिव राजेन्द्र शर्मा के अलावा राजेन्द्र पुरोहित, राजेन्द्रसिंह गेहलोत आदि उपस्थित थे।
