विश्व मधुमेह दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर: पद्मश्री डॉ. लीला जोशी, सुलोचना शर्मा की रही खास उपस्थिति

रतलाम 14 नवम्बर । विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर गायत्री परिवार नगर ट्रस्ट रतलाम एवं नमो ग्रुप फाउंडेशन महिला मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में आज प्रातः 6:00 से 8:00 बजे तक मां भगवती रसाधार केन्द्र (ज्यूस सेंटर), 80 फीट रोड, पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया।
शिविर में विशेष अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉ. लीला जोशी तथा रतलाम रेडक्रॉस सोसायटी की संचालक श्रीमती सुलोचना शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती मंजूला माहेश्वरी एवं नगराध्यक्ष मधु बाहेती ने अपने नेतृत्व, समन्वय और सक्रिय सहयोग से शिविर को विशेष रूप से सफल बनाया।
शिविर में शुगर, बी.पी., वजन परीक्षण एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श की सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं। चिकित्सा सेवाएँ डॉ. बी.पी. सोनगरा, डॉ. एम.एस. चौहान, डॉ. आय.पी. त्रिवेदी, डॉ. निर्मला डांगी एवं साल्वी ज्योत्सना द्वारा प्रदान की गईं। कुल 326 नागरिकों ने शिविर का लाभ उठाया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री परिवार ट्रस्ट एवं ज्यूस सेंटर टीम के गोपाल तोमर, महेश गोयल, विकास पंवार, रमेश चन्द्र मरमट एवं ऋषिराज पंवार (जोजो भाई) का विशेष योगदान रहा। नमो ग्रुप फाउंडेशन की ओर से प्रदेशाध्यक्ष रोशन वर्मा, महामंत्री अशोक गुर्जर, मंत्री भावना गुर्जर, लक्ष्मी सोनगरा, निर्मला वैष्णव, नर्मदा यादव, वीणा बहन, सुधा बघेल, राधा चौधरी, निशा मोरवाल, नरेन्द्र बाहेती एवं पंकज भाई ने अपनी सेवाएँ देकर शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।