रतलाम 11 नवंबर। म. प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूनम तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के तत्वाधान में सुश्री नीना आशापुरे प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष के मार्गदर्शन में न्यायाधीश/सचिव श्री नीरज पवैया के मुख्य आथित्य में डॉ. कैलाशनाथ काटजू विधि महाविद्यालय रतलाम प्राचार्या डॉ. अनुराधा शुक्ला की उपस्थिति में 11 नवंबर को ‘‘बेटी बचाओ-बेटी बचाओ’’ विधिक जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा आयोजित विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में 09 नवंबर से 14 नवंबर तक न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह की श्रृंखला के तृतीय दिवस 11 नवंबर में नुक्कड़ नाटक शंखनाद की ध्वनि के साथ प्रारंभ किया गया, जिसमें पैरालीगल वालेंटियर्स एवं विधि विद्यार्थियों द्वारा बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ विषय पर उपस्थितगण का ध्यान आकर्षित किया गया।नुक्कड़ नाटक को पैरालीगल वालेंटियर श्री देवेन्द्र भदौरिया, श्री विष्णु कटारे द्वारा तैयार किया तथा बाल कृष्ण तिवारी ने शंखनाद किया, जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थी कु. शानु सोनी, मयुरी भंसाली, प्रांजल पांचाल, खुशबु खान, अभिषेक कुमावत, सांवरिया रजक, अभिषेक सीनम, हरीओम सोनी, दुर्गेश पालीवाल, विजय राठौर व वासुदेव धाकड ने नुक्कड नाटक में सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन व्यख्याता सुश्री साक्षी त्रिवेदी द्वारा किया गया। अतिथि का स्वागत एवं आभार सहायक प्राध्यापक डॉ. जितेन्द्र शर्मा के द्वारा एवं कार्यक्रम का समापन सामूहिक राष्ट्रगान गाकर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री विजय मुवेल, श्री हरेन्द्र प्रताप सिंह एवं श्रीमती मिनाक्षी बार्लो एवं समस्त स्टाफ सम्मिलित रहे।

