रतलाम विकासखण्ड में 13 नवंबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर पदयात्रा का आयोजन

रतलाम 11 नवंबर। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में पदयात्रा का आयोजन रतलाम विकासखण्ड में 13 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। पदयात्रा प्रातः 10 बजे करम्दी से प्रारम्भ होगी। तत्पश्चात् यात्रा संत रविदास चौराहा, त्रिपोलिया गेट, चांदनी चौक, तोपखाना, गणेश देवरी, रानी जी का मंदिर, इंडिया गेट, सैलाना बस स्टैण्ड से होते हुए 3 बजे विधायक सभा गृह, बंजली पंचायत में यात्रा का समापन होगा। समापन स्थल पर सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।