चौथे दिन भी अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही जारी

बाजना(रतलाम)
शुभम पालरेचा

बाजना में ग्राम पंचायत द्वारा अतिक्रमण को हटाने की मुहिम लगातार चौथे दिवस भी जारी रही।सोमवार को 11 बजे मुहिम शुरू हुई जो देर शाम तक जारी रही ।सर्व विधित हे कि ग्राम पंचायत के मुख्य मार्ग पूरी तरह अतिक्रमण की चपेट में थे जिसको संवारने के लिए पंचायत द्वारा की गई मेहनत रंग लाने लगी है
लगातार ग्रामीणों द्वारा शिकायतों के मध्यनजर कार्यवाही कर अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही कर रहा हे ।

वर्षों से जमे अतिक्रमण के आकाओं को करारी चोट – अतिक्रमण के विरुद्ध की गई कार्यवाही में प्रशाशन को सफल के साथ भारी विरोध का सामना करना पड़ा,मामले ने इतना तूल पकड़ा कि पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। तहसीलदार मनीष जैन,सरपंच रामजी निनामा, सचिव विक्रम खराड़ी, सहायक सचिव ऋषिराज जोशी, उपसरपंच रौनक लूणावत सहित पंचायत कर्मियों एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में अवैध पक्के अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई।
कल भी जारी रहेगी कार्यवाही

ग्राम पंचायत बाजना के सरपंच रामजी निनामा ने बताया कि पंचायत को सुंदर बनाना हम सभी का दायित्व हे सभी ग्रामीणों के सहयोग से अतिक्रमण को स्वेच्छा से हटाने की अपील की थी 70प्रतिशत से अधिक लोगों ने सहयोग दिया हे जिनका अतिक्रमण अभी भी नहीं हटा हे उसे ग्राम हित में बिना किसी भेदभाव के सख्ती के साथ हटाया जायेगा।