श्री गोपाल जी का बड़ा मंदिर पर तुलसी विवाह हुआ सम्पन्न

रतलाम । माणक चौक स्थित प्राचीन गोपाल जी का बड़ा मंदिर पर  देवउठनी (प्रबोधनी) एकादशी पर तुलसी विवाह का आयोजन किया गया । तुलसी विवाह की विधि पंडित मदनलाल जी शर्मा द्वारा सम्पन्न करवाई गई तथा विवाह न्यास अध्यक्ष मनोहर पोरवाल एवं सचिव महेश व्यास द्वारा विवाह विधि को सम्पन्न किया गया ।
करीब २२५ वर्ष प्राचीन श्री गोपाल जी का बड़ा मंदिर के प्रथम महंत गोविन्ददास जी द्वारा स्थापित की गई पंरपराओं को निरंतर रखते हुए तुलसी विवाह प्रतिवर्ष देवउठनी एकादशी को तुलसी विवाह का आयोजन किया जाता है जिसमें पुरे मंदिर को सजाया गया, सुंदर विवाह मंडप बनाया गया । भगवान श्री कृष्ण की बारात निकाली गई जिसमें भगवान की बारात में महिलाओ एवं पुरूषों द्वारा भावविभोर होकर नृत्य किया गया। इस अवसर पर भजन मंडली द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। साथ ही विवाह की समस्त रस्म पूर्ण की गई तथा आतिशबाजी कर खुशी मनाई गई ।
कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी हेमेन्द्र उपाध्याय, सोनू व्यास, आशीष पालीवाल, राकेश मेहता, सुनील पालीवाल, कुशल पालीवाल, श्रीमती सपना व्यास, श्रीमती मधु पोरवाल, श्रीमती संगीता पालीवाल, अनिता व्यास सहित बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।