सख्ती के साथ पक्के अतिक्रमण को तोड़ा जाएगा -सरपंच रामजी निनामा

बाजना(रतलाम)
शुभम पालरेचा
नगर में चल रही अतिक्रमण हटाने की मुहिम में ग्रामवासियों द्वारा स्वेच्छा से अतिक्रमण को हटाने की पहल की जा रही हे ।ग्राम पंचायत के सरपंच रामजी निनामा,सचिव विक्रम खराड़ी, सहायक सचिव ऋषिराज जोशी,उपसरपंच रौनक लूणावत सहित पंचायत के कर्मियों द्वारा लगातार अतिक्रमण को हटाने की मुहिम को लेकर दिनभर निगरानी करते हुए लोगों से अपील कर नगर को साफ स्वच्छ व सौंदर्यपूर्ण बनने का प्रयास कर रहे हे ।
अतिक्रमण मुहिम में आमजन के स्वैच्छिक सहयोग की प्रशंसा की जा रही हे भी पक्के अतिक्रमण को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं होने से पक्के अतिक्रमण धारियों के हौसले और बुलंद होते जा रहे हे जिससे ग्रामवासियों में नाराजगी के साथ रोष व्याप्त हे ।
अनेक ग्रामीणों के अनुसार अगर पक्के अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही नहीं हुए तो संपूर्ण नगरवासियों द्वारा जनांदोलन कर पंचायत के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे।

जल्द तोड़ेंगे पक्का अतिक्रमण – रामजी निनामा
“बिना भेदभाव किये सभी का अतिक्रमण तोड़ने की कार्यवाही जल्द की जावेगी।जो भी अतिक्रमण अवैध होगा उसका अतिक्रमण सख्ती के साथ हटाया जायेगा।सभी ग्रामवासियों से अपील करता ही स्वेच्छा से अपना अतिक्रमण हटाने की अपील की।”

बसटैंड से बीच से जल्द ही विद्युत विभाग की डीपी को हटवाने की लिए भी जल्द ही विद्युत मंडल से अग्रिम कार्यवाही हेतु पत्र भेजा गया हे ।जिससे नगर सौंदर्यीकरण में किया जा सके।