बंधपत्र चिकित्सकों को कारण बताओं नोटिस जारी

रतलाम 30 अक्टूबर । राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार बंधपत्र चिकित्सकों के लिए उनकी उपस्थिति ऑनलाइन सार्थक ऐप पर फोटो सहित लगाना आवश्यक है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे ने बताया कि रतलाम जिले में नवीन पदस्थ बंधपत्र चिकित्सकों द्वारा अपनी उपस्थिति उचित तरीके से सार्थक पोर्टल पर प्रविष्टि न किए जाने के कारण नोटिस जारी किए गए हैं।
डॉ सृष्टि सोमवंशी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना, डॉ भूमिका खराड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़, डॉ साक्षी चौहान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़, डॉ शंकर सिंह सोलंकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़, डॉ चैतन्य डामोर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़, डॉ तृप्ति कटारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़, डॉ रूचि राजपूत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नामली, डॉ दिव्यांशी सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामनोद, डॉ वीरेंद्र मीणा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामनोद, डॉ गर्वित मित्तल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामनोद, डॉ हर्ष चतुर्वेदी सिविल अस्पताल पिपलोदा, डॉ वर्षा जाट सिविल अस्पताल पिपलोदा, डॉ आर्या नीमा सिविल हॉस्पिटल पिपलोदा आदि को सार्थक ऐप पर गलत तरीके से अपना फोटो अपलोड करने पर कारण बताओं नोटिस जारी किए गए।