
रतलाम 30 अक्टूबर। राज्य शासन के निर्देश पर डब्लू एच ओ के डॉ अनुराधा जैन, श्रीमती अनुपमा शर्मा, श्री अमन मोहन मिश्रा, डॉ धर्मा द्विवेदी ने ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे से मिलकर स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में चर्चा की। रतलाम जिले में प्रोजेक्ट के तहत स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में आ रही परेशानियों का दल द्वारा अध्ययन किया जा रहा है, अध्ययन उपरांत दल द्वारा अपनी रिपोर्ट राज्य कार्यालय को प्रस्तुत की जाएगी ताकि इसमें आवश्यक सुधार कर सेवाओं की सुलभ प्रदायगी हो सके। राज्य कार्यालय द्वारा इस संबंध में जिला स्तर पर सीएमएचओ डॉक्टर संध्या बेलसरे और जिला टीकाकरण डॉक्टर वर्षा कुरील को नोडल अधिकारी नामांकित किया गया है ।
दल के सदस्यों ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. एपी सिंह, आरएमओ डॉक्टर अभिषेक अरोरा, नर्सिंग ऑफिसर आदि से मिलकर एसएनसीयू, एन आई सी यू, पी आई सी यू तथा मेटरनिटी विंग में नवजात शिशुओं को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की तथा कार्य के दौरान परेशानी और उनके निराकरण के बारे में चर्चा की, दल के सदस्य द्वारा श्री बीके पाटीदार जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी से मिलकर जन्म मृत्यु पंजीयन में आ रही परेशानियों और मृत्यु के कर्म के संबंध में प्रशिक्षण आदि की आवश्यकता के संबंध में चर्चा की। दल द्वारा रतलाम जिले में लगभग तीन दिन रहकर ग्रामीण क्षेत्र में भी भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली जाएगी। दल के भ्रमण के दौरान डीपीएम डॉक्टर प्रमोद प्रजापति एवं आशीष चौरसिया उपस्थित रहे ।

