बाजना(रतलाम)
शुभम पालरेचा
नगर में व्याप्त अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने को लेकर नगर सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया हे जिससे आम जनता में ग्राम सरकार की सराहना की जा रही हे ।
लंबे समय से ग्राम पंचायत द्वारा मुनादी,नोटिस एवं अन्य माध्यमों से अतिक्रमण धारियों को सूचना दी गई लेकिन अतिक्रमण धारियों के कानों में जू तक नहीं रेगी।
लेकिन बुधवार को पंचायत का अमला दोपहर 1 बजे बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने पहुंचा लेकिन व्यापारी की मांग पर अमले ने कारवाही को 3.15 बजे से अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही शुरू की।
अब आगे भी ऐसा लगता हे कि आने वाले दिनों में नगर सरकार द्वारा सख्ती दिखाते हुए अतिक्रमण धारियों को बख्शने वाली नहीं हे ।
बरहाल सरपंच रामजी निनामा सचिव विक्रम खराड़ी,सहायक सचिव ऋषिराज जोशी ने नगर भ्रमण कर लोगों से अपील करते हुए 30 अक्टूबर तक स्वैच्छिक अतिक्रमण को हटाने की अपील की ।
रामजी निनामा ने बताया कि 31 अक्टूबर को सख्ती के साथ नगर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी,जिससे आमजन को हो रही परेशानी से निजात मिल सके।
सूबे में चर्चा हे कि अतिक्रमण की कार्यवाही को राजनीतिक रूप देने की कोशिश की जा रही हे लेकिन राजनीति में जानकारी रखने वाले नेताजी,पंडित भी अतिक्रमण को हटाने के पक्ष में जाते दिख रहे हे ।
अगर नगर से अतिक्रमण हटता हे तो नगर ने नए व्यापारिक अवसर मिलना तय हे ।

