आराधनामय चातुर्मास मे चल रहा है दिवाकर सप्ताह
रतलाम । पूज्य गुरुदेव जैन दिवाकर जगत वल्लभ चौथमल म सा की 148 वीं जन्म जयंती एवं मालव रत्न ज्योतिषाचार्य कस्तूरचंद म.सा की 120 वीं दीक्षा जयंती के अवसर पर नीमचौक जैन स्थानक पर जैन दिवाकरीय महासाध्वी डॉ संयमलता म सा, डॉ अमितप्रज्ञा म सा, डॉ कमलप्रज्ञा मसा, साध्वी सौरभ प्रज्ञा म सा के सानिध्य मे जैन दिवाकर सप्ताह आराधनामय माहौल मे विभिन्न कार्यक्रमों के तहत मनाया जा रहा है । इस अवसर पर डॉ संयमलता म सा द्वारा प्रवचन के दौरान दोनो गुरुदेवो के जीवन की कई चमत्कारिक घटनाओ का वर्णन सुनाया जा रहा है ।
श्री संघ मीडिया प्रभारी नीलेश बाफना ने बताया की जैन दिवाकर सप्ताह के अंतर्गत मुख्य कार्यक्रम 2 नवम्बर रविवार की होगा । जिसमे महान गुरुओं की गुणानुवाद सभा का आयोजन जैन दिवाकर स्मारक सागोद रोड पर किया जावेगा । साथ हि इसी दिन प्रातः मुमुक्षु बहन शीतल सोलंकी का वरघोड़ा पैलेस रोड से निकलेगा, इस दिन के कार्यक्रम के सम्पूर्ण लाभार्थी श्री मांगीलाल मोहनबाई कटारिया परिवार के राजेंद्र, सुरेश, विजय, राजेश, विनोद एवं समस्त कटारिया परिवार रहेगा । मुमुक्षु बहन का वरघोड़ा 2 नवम्बर को प्रातः 8 बजे निकलेगा, उसके बाद 9.30 बजे से गुणा नुवाद सभा का आयोजन जैन स्मारक पर होगा । जैन दिवाकर सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न आयोजन किये जा रहे है । जिसमें अंताक्षरी प्रश्न मंच, ग्रुप सिंगिंग समूह गुरुभक्ति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, दिनाँक 30 अक्टूबर गुरुवार को सामूहिक पारिवारिक जाप का भव्य आयोजन किया जाएगा जिसमें सर्वभद्र यंत्र की प्रभावना का लाभ श्रीमती शांताकुमारी इंदरमल पटवा परिवार ने लिया है, । माँ पार्श्व पद्मावती के एकासन की पूर्णाहुति शुक्रवार को मोहन टाकीज पर की जाएगी। अनुष्ठान एवं एकासन का लाभ श्रीमती विमलाबाई शैतानमल, पवन, पारस मेहता परिवार (तालवाला) ने लिया है ।
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नीमचौक के अध्यक्ष अजय खिमेसरा, महामंत्री विनोद कटारिया, कोषाध्यक्ष अमृत कटारिया, इन्दरमल जैन, महेन्द्र बोथरा, मणि लाल कटारिया, सुरेश कटारिया,ललित पटवा, जयंतिलाल डागी, विनोद बाफना, आशीष कटारिया, वीरेंद्र कटारिया, अरिहंत बोराना, रीना गाँधी, ऋतु कटारिया, समता पितलिया, प्रवीणा भटेवरा, मोनिका मेहता, राजकुमारी पोखरना, कुसुम भटेवरा, सुहानी पटवा, भूमि गाँधी, रक्षिता पटवा, लक्ष्य कटारिया, श्रेयांस बाफना, शुभ बोराणा आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की ।
 
             
		