वाघेला गौसेवा समिति द्वारा गोपाष्टमी पर्व मनाया गया

रतलाम। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मनाया जाने वाला गोपाष्टमी पर्व भगवान श्री कृष्ण के पहली बार गोवंश को चराने की प्रथा के रुप में वाघेला गौसेवा जीवदया समिति प्रमुख दिनेश वाघेला, बाबूलाल सिसोदिया के प्रयासों से मनाया गया। मुख्य अतिथि स्वरूप श्रृंगेरी मठ के दंडी स्वामी आत्मानंद जी सरस्वती महाराज, जिला सर्किल जेल अधीक्षक श्री लक्ष्मण सिंह भदौरिया का पुष्पमाला से सम्मान करते हुए गौसेवकों ने गौरक्षा प्रकृति संरक्षण संवर्धन के लिए संकल्पित होकर आमजनों में जागृति लाने में सहयोगी बनेगें। भगवान कृष्ण द्वारा इंद्र के प्रकृति प्रकोप से नगरवासियों गोवंश की रक्षा करने गोवर्धन पर्वत उठाने की घटना को याद दिलाता हैं।
वाघेला गौसेवा जीव दया समिति के गौसेवकों द्वारा मांगल्य मंदिर स्थित श्री कृष्ण कामधेनु गौशाला पर गायों के सींगों पर रंग, हल्दी, मेहंदी के छापे लगाकर फूलों की माला, वस्त्र आदि अर्पण के साथ आरती पश्चात सामूहिक तौर पर परिक्रमा कर कुछ दूर तक उनके साथ चल पुण्य लाभ लिया। ग्वालों सेवादारो का सम्मान कर अपने हाथों से गायों को क्विंटल की मात्रा में गुड़ की लापसी, खल कपासिया, ताजे फलों हरी सब्जियां, मिष्ठान,हरा चारा खिलाया। समिति प्रमुख दिनेश वाघेला, बाबूलाल सिसोदिया, वरिष्ठ योगगुरु रामबाबू यादव, पतंजलि विशाल वर्मा, महावीर सिंह शक्तावत, श्याम सुंदर उपाध्याय, कैलाश सोमानी, महेश शर्मा, राजकुमार पंजाबी, चिराग सांखला, प्रमोद पाठक, सिद्धेश्वर पंचोली, महिला मंडल में श्रीमती श्यामा वाघेला, श्रीमती शकुन्तला सिसोदिया, विमलेश वर्मा, सोनू राठौड़, सुमित्रा मौर्य, कमला चौहान, ज्योति शर्मा, सीमा सांखला, चंद्रकान्ता राठौर, अनिता दुबे, प्रभादेवी पाठक, ममता पंचोली, रेखा शर्मा, आदि गौसेवकों ने सेवा कार्य में योगदान दिया। उक्त जानकारी दिनेश वाघेला ने दी।