रतलाम । रतलाम के गौरव पाल वर्ल्ड घुड़सवारी जम्पिंग (नार्थ झोन) इवेंट्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। गौरव के पिता एवं पूर्व पहलवान शम्भू पाल ने बताया कि वर्ल्ड घुड़सवारी फेडरेशन द्वारा 2 ,4 व10 नवम्बर को मेरठ के मोदी घुड़सवारी एकेडमी में आयोजित की जाएगी।इस प्रतियोगिता में रतलाम के गौरव पाल भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। गौरव पाल वर्तमान में पूर्व आर्मी ऑफिसर गजेंद्र सिंह शेखावत, फूल सिंह,अनिरुद्ध सिंह वाघेला एवं राजेन्द्र प्रसाद की टीम के मार्ग दर्शन में गुड़गांव में अभ्यास कर रहे है। गौरव शहर के पहले घुड़सवार हैं जो वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग लेंगे। गौरव की इस उपलब्धि पर पूर्व पार्षद राजीव रावत, मध्यप्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमानत खान, एडवोकेट आशुतोष अवस्थी, समाज सेवी जनक नागल, महेश व्यास एवं बासाब परिवार आदि ने हर्ष व्यक्त किया एवं शुभकामनाएं दी।


