निर्माण कार्यों की प्रगति का लिया जायजा,राज्य शासन के अधिकारी भी रहे उपस्थित
रतलाम, 28 अक्टूबर। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्जैन में वर्ष 2028 में आयोजित होने वाले सिंहस्थ मेला की भव्यता एवं दिव्यता को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन एवं राज्य शासन द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न विकासात्मक कार्य किए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा एवं यातायात सुगमता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ये कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने की दिशा में तेजी से प्रगति पर हैं।
इसी क्रम में रतलाम मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री अश्वनी कुमार ने 28 अक्टूबर, 2025 को सिंहस्थ – 2028 से संबंधित रेलवे क्षेत्र के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने उज्जैन, पंवासा, मोहनपुरा, विक्रम नगर, चिंतामन गणेश, क्षिप्रा ब्रिज तथा नई खेड़ी स्टेशन पर प्रस्तावित एवं प्रगति पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को कार्य समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान राज्य शासन की ओर से सिंहस्थ मेला अधिकारी एवं कमिश्नर उज्जैन संभाग श्री आशीष सिंह, जिलाधिकारी श्री रौशन कुमार सिंह, एडीजीपी श्री उमेश जोगा, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान रेलवे एवं राज्य शासन के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में सिंहस्थ मेला के दौरान ट्रेनों के परिचालन, यात्री मूवमेंट, स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन, अस्थायी सुविधाओं की स्थापना सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। यह सुनिश्चित किया गया कि सिंहस्थ मेला से संबंधित सभी स्थायी एवं अस्थायी निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि से पूर्व पूर्ण कर लिए जाएं ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
निरीक्षण के दौरान रेलवे की ओर से मेला अधिकारी श्री कुंजीलाल मीना, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) श्री पीयूष पांडेय, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती हीना वी. केवलरामानी सहित मंडल के शाखाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



