अंक-खातों की गंभीरता से परे, RAA परिवार ने दीपोत्सव में बाँटी रोशनी और मुस्कानें

रतलाम,। दीपावली के पावन अवसर पर रतलाम अकाउंटेंट्स एसोसिएशन (RAA) द्वारा पारिवारिक “दीप मिलन समारोह” का आयोजन रविवार, 26 अक्टूबर को 80 फीट रोड स्थित नारायणी पैलेस में बड़े हर्षोल्लास एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

अकों और खातों की गंभीर दुनिया से कुछ समय विराम लेकर, RAA परिवार ने इस शुभ अवसर पर एक परिवार की तरह एकत्र होकर दीपोत्सव मनाया। आतिशबाज़ी की चकाचौंध से अधिक, इस आयोजन ने अपनत्व, सौहार्द और दीपों की रौशनी से सभी के हृदय को आलोकित कर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों और सम्माननीय सदस्यों ने दीपावली की शुभकामनाएँ साझा करते हुए नए उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा के साथ समाज में प्रकाश फैलाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएँ:

  • सपरिवार उपस्थिति से महकता हुआ प्रांगण
  • बच्चों एवं वयस्कों के लिए मनोरंजक खेल और गतिविधियाँ
  • नन्हें-मुन्नों द्वारा गीत, संगीत एवं नृत्य प्रस्तुतियाँ
  • परिवार की उपस्थिति पर आधारित पुरस्कार योजना (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान)
  • विजेताओं को पुरस्कार एवं सभी बच्चों को रिटर्न गिफ्ट वितरण
  • स्वादिष्ट भोजन और आनंददायक संगति

इस अवसर पर एसोसिएशन के सदस्यों ने एक स्वर में संकल्प लिया —“उजाला केवल घरों में नहीं, दिलों में और समाज में भी फैलाना है।”कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सदस्यों ने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी पदाधिकारियों, के प्रति आभार व्यक्त किया। रतलाम अकाउंटेंट्स एसोसिएशन का यह दीपमिलन समारोह एक सुंदर संदेश के साथ संपन्न हुआ ,जहाँ अपनत्व है वहीं रोशनी है।