जिले में वर्तमान में स्थानीय वितरण ट्रांसफार्मर सुधार ईकाई कार्यरत
रतलाम 25 अक्टूबर । अधीक्षण अभियंता (संचा/संधा) म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.लि रतलाम वृत श्री मनोज शर्मा ने बताया कि रबी सीजन दौरान किसानों को विद्युत की आपूर्ति निरंतर हो सके इसलिए सिंचाई क्षेत्र के फेल ट्रांसफार्मरों की आपूर्ति समयबद्ध सुनिश्चित करने हेतु रतलाम जिला अंतर्गत विभिन्न संभागों में वर्तमान में 3 स्थानीय वितरण ट्रांसफार्मर सुधार ईकाई कार्यरत है। रतलाम ग्रामीण संभाग अंतर्गत रतलाम चंबल कॉलोनी, सैलाना, जावरा संभाग अंतर्गत जावरा एवं आलोट संभाग अंतर्गत आलोट में सुधार ईकाई कार्यरत है।जिसमें किसानों के फेल ट्रांसफर्मर बदलने हेतु प्रतिदिन सुधार कार्य किया जा रहा है। इस वर्ष सैलाना में स्थानीय ट्रांसफार्मर सुधार ईकाई विशेष रूप से सरवन, बाजना, सैलाना, शिवगढ़, रावटी क्षेत्र के कृषकों की सुविधा हेतु इसी वर्ष प्रारंभ की गई है। माह अक्टूबर में दिनांक 24.10.25 तक स्थानीय सुधार ईकाईयों में रतलाम ग्रामीण में 281 ट्रांसफार्मर, जावरा में 153 एवं आलोट में 221 ट्रांसफार्मर, संभाग में कुल 655 ट्रांसफार्मर सुधार कर संबंधित कृषकों को उपलब्ध कराए गए है। ट्रांसफार्मर सुधार कार्य निरंतर जारी है।


