रतलाम 25 अक्टूबर । रबी सीजन में किसानों को आवश्यकतानुसार उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने उर्वरक की उपलब्धता की समीक्षा की । बैठक में एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव, महाप्रबंधक सहकारी बैंक श्री आलोक जैन उपायुक्त सहकारिता एन एस भाटी, उप संचालक कृषि श्रीमती नीलम चौहान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि किसानों को आवश्यकतानुसार उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करें ।


