रतलाम/ भोपाल, 25 अक्टूबर। भोपाल जिले के प्रभारी और एम एस एम ई मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप ने भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने के सपने को साकार करने के लिए स्वदेशी को अपनाने एवं आगे बढ़ाने का संकल्प दिलाया।उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे उत्पादकों, व्यापारियों और उपभोक्ताओं में स्वदेशी भावना की अलख जगाए और उनमें जागरूकता पैदा करने के लिए कारगर अभियान चलाए। हुजूर विधानसभा क्षेत्र के इस सम्मेलन का आयोजन विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया था और उसका आगाज भी उनके जोशीले उद्बोधन से हुआ। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से स्वदेशी अपनाने का संकल्प पत्र भी भरवाया गया।


