सूरत में 4 थी नेशनल मास्टर्स गेम एवं एथलीट टूर्नामेंट आयोजित
रतलाम । स्वामी विवेकानन्द नि:शुल्क योग प्रशिक्षण केंद्र रोटरी गार्डन के सक्रिय सदस्य सेवानिवृत सहायक उपनिरीक्षक दयाकिशन यादव द्वारा सूरत में (गुजरात) गत दिनों आयोजित 4 थी नेशनल मास्टर्स गेम एवं एथलीट ने हिस्सा लिया । 4 थी नेशनल मास्टर्स गेम एवं एथलीट टूर्नामेंट में दयाकिशन यादव ने 65 वर्ष आयु में 10 कि.मी. दौड़ में द्वितीय व 5 कि.मी. दौड़ में प्रथम स्थान हासिल कर एक गोल्ड एवं एक सिल्वर मैडल पाने में कामयाबी हासिल की ।
सेवानिवृत्त दयाकिशन यादव की इस उपलब्धि पर योग प्रशिक्षक भगवती पांचाल, एल.आर.गेरा, विक्रम सिंह राजावत,ओ.पी. सोनी, रामप्रसाद भरकूंनदिया, ओ.पी. बोरासी, राहुल उपाध्याय,दिलीप पवार आदि मित्रों ने श्री यादव को सम्मानित करते हुए बधाई दे देते हुए श्री यादव के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।


