रतलाम जिले के 152752 से अधिक किसानों के खातों में राहत राशि जमा

रतलाम । अधीक्षक भू-अभिलेख अखिलेश मालवीय ने बताया कि सरकार द्वारा प्राकृतिक आपदा (अतिवृष्टि, बाढ़/पीला मोजेक/कीट प्रकोप) से हुई फसल क्षति के लिए किसानों को राहत राशि प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से रतलाम जिले के 152752 किसानों को 1418705773 रूपये राशि वितरित की गई है। शेष 130726 किसानों को 711664227 रुपए वितरित किया जाना प्रक्रियाधीन हैं।