मंडल रेल प्रबंधक रतलाम द्वारा पायदानी निरीक्षण एवं नागदा रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण

रतलाम। रेल परिचालन में सतर्कता, स्वच्छता तथा रात्रिकालीन ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों की कार्यनिष्ठा का आकलन करने के उद्देश्य से तथा दीपावली के दिन ऑन ड्यूटी कर्मचारियों को प्रोत्‍साहित करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक श्री अश्वनी कुमार ने 20 अक्टूबर 2025 को रतलाम से नागदा एवं पुनः नागदा से रतलाम तक पायदानी निरीक्षण किया तथा नागदा स्टेशन का रात्रिकालीन औचक निरीक्षण भी किया।
श्री कुमार ने रतलाम से नागदा तक 12925 पश्चिम एक्सप्रेस एवं नागदा से रतलाम तक 12952 राजधानी एक्सप्रेस से यात्रा के दौरान पायदानी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रतलाम–नागदा खंड में हाल ही में प्रारंभ हुई ऑटोमेटिक सिग्नलिंग प्रणाली का निरीक्षण किया तथा इस सेक्शन में लोको पायलटों की कार्यप्रणाली, सिग्नलों की कॉलिंग प्रक्रिया, स्टेशनों व लेवल क्रॉसिंग गेटों पर सिग्नल आदान–प्रदान एवं ट्रेन संचालन के नियमों के पालन का गहन अवलोकन किया। उन्होंने लोको पायलटों से संवाद करते हुए कहा कि रेलवे में उनका कार्य अत्यंत जिम्मेदारीपूर्ण है, अतः ड्यूटी के दौरान अतिरिक्त सतर्कता रखें और संरक्षा नियमों का पूर्ण पालन करें, क्योंकि “सतर्कता ही सुरक्षा है।”
नागदा स्टेशन पर रात्रिकालीन औचक निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने प्लेटफॉर्मों और सर्कुलेटिंग एरिया की स्वच्छता की जांच की तथा ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से कार्य की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह भी सराहा कि दीपावली के दिन भी रेलवे कर्मचारी अपने दायित्वों का पालन पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से कर रहे हैं ताकि यात्रियों को सुरक्षित और सुखद यात्रा अनुभव प्रदान किया जा सके।