आरोग्य भारती गौसेवकों ने भगवान धन्वंतरि का पूजन किया
रतलाम। आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि का प्राकट्य उत्सव के उपलक्ष्य में आरोग्य भारती स्थापना दिवस एवं दीपावली महापर्व धनतेरस पर मालवा प्रांत महिला सह प्रमुख डाॅ. निर्मला डांगी, वरिष्ठ योगगुरु रामबाबू यादव पतंजलि योगपीठ आरोग्य भारती जिला प्रमुख विशाल कुमार वर्मा के सानिध्य में जिला रतलाम शाखा एवं मानव सेवा समिति योग शाला, वाघेला गौसेवा जीवदया समिति प्रमुख दिनेश वाघेला द्वारा स्वस्थ शरीर में नारायण का वास भक्तिमय स्वरूप लिए साधकों की उपस्थिति में भगवान् धन्वंतरि के चित्र पर अमृता गिलोय बेल हरित माला दिप प्रज्वलन पूजन विधिविधान पूर्वक राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित शिक्षिका रतलाम का गौरव श्रीमती सीमा अग्निहोत्री, म.प्र. जन अभियान परिषद् जिला समन्वयक युवा युग प्रणेता रत्नेश विजयवर्गीय, वरिष्ठ योगगुरु प्रकाश चंद्र बिलाला के आतिथ्य में किया गया।
बाबूलाल सिसोदिया, रामचंद्र भाटी, नित्येन्द्र आचार्य, श्यामा वाघेला, शकुंतला सिसोदिया, आशा भट्ट, सोनु राठौड़, अन्य ने सेवा धर्म लाभ लिया संचालन जिला प्रमुख विशाल कुमार वर्मा व आभार गौसेवक दिनेश वाघेला द्वारा किया गया।