मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रतलाम । उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली तथा उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेशानुसार मोटर दुर्घटना दावा मामलों में जमा राशि के वितरण और अन्य संबंधित जानकारी प्रदान करने हेतु डेश बोर्ड बनाया गया है।
उक्त आदेश के तारतम्य में प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष सुश्री नीना आशापुरे की अध्यक्षता में जिला स्थापना रतलाम न्यायालय के समस्त सदस्य/पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण एवं मोटर क्लेम बीमा कंपनियों के अधिवक्तागणों हेतु जागरूकता/साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण एवं न्यायालय के रीडरों कों नवीन डेशबोर्ड/पोर्टल संबंधी जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के पालन मे तथा उच्च न्यायालय जबलपुर के द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार कार्य करने के निर्देश दिए गए। साथ ही मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में लंबित राशि को संबंधित पक्षकारों को वितरण करने हेतु मोटर दुर्घटना दावा न्यायालयों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम के माध्यम से सहयोग लेने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त संबंध में आवश्यक जागरूकता प्रचार-प्रसार हेतु न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री नीरज पवैया को निर्देशित किया ।
कार्यक्रम में श्री रविन्द्र प्रतापसिंह चुण्डावत, विशेष न्यायाधीश, रतलाम सहित समस्त न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रतलाम तथा अधिवक्ता संघ अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा रतलाम एवं अधिवक्ता संघ सचिव श्री चेतन केलवा सहित अन्य समस्त मोटर दुर्घटना दावा कंपनी एवं आवेदकों के अधिवक्तागण, न्यायालय के कम्प्यूटर सिस्टम अधिकारी, रीडर, विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही बैठक में तहसील न्यायालय, जावरा एवं आलोट के न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण आनलाईन उपस्थित थे।