भाजपा मतलब सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास

  • अल्पसंख्यक मोर्चा के सम्मान समारोह में बोले वक्ता
  • नवनियुक्त जिला भाजपा पदाधिकारियों का किया सम्मान

रतलाम, 14 अक्टूबर । भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा ने नाहरपुरा स्थित एमजीएम उर्दू स्कूल में समारोह पूर्वक नवनियुक्त जिला भाजपा पदाधिकारियों का सम्मान किया| समारोह में वक्ताओं ने कहा कि “सबका साथ ,सबका विकास और सबका विश्वास”ही भाजपा का ध्येय है | देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ध्येय को पूरा करते हुए लगातार भारत को पुनः परम वैभव पर ले जाने का कार्य कर रहे है |
समारोह में जिला महामंत्री महेश सोनी, जयवंत कोठारी, जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद राठौड़, अनिता कटारिया, जिला मंत्री प्रताप सिंह, कैलाशी बाई चारेल, जिला कोषाध्यक्ष पवन सोमानी, सह कोषाध्यक्ष राजेंद्र पाटीदार, जिला मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी, सह प्रभारी नीलेश बाफना, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष बबलू पटेल, जिला हज कमेटी अध्यक्ष फैयाज खान,पार्षद शबाना खान मंचासीन रहे | आरंभ में अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाधयक्ष इब्राहीम शैरानी ने स्वागत भाषण दिया | संचालन अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामन्त्री प्रो.इमरान हुसैन ने किया । आभार मोर्चा जिला अध्यक्ष मंसूर जमादार ने माना ।
इस दौरान जिला महामन्त्री इमरान मेव, मंडल उपाध्यक्ष मुबारिक शैरानी,जिला उपाध्यक्ष रईस कुरैशी, वाजिद खान, नगर अध्यक्ष इरफान कुरैशी, इमरान रहमानी, इसरार रहमानी, जाकिर शाह, आसिफ अंसारी, अज़हरुद्दीन, साजिद अंसारी, आकिब अंसारी, राशिद आलम, शेरू पठान अख्तर हुसैन, जहीर खान, अब्दुल रईस, जाकिर शाह,सरफराज हुसैन, आशिक खान, सलामत हुसैन, मरियम मंसूरी, जाफ़र अंसारी, इक़बाल अब्बासी, इरशाद मंसूरी, रज्जाक खान, सरफराज खान समाजसेवी गफ्फार खुद्दाम, फारुख खान आदि उपस्थित रहे ।

भाजपा की विचारधारा शुरू से राष्ट्र हित को प्रथम रखने की

जिला महामंत्री महेश सोनी ने कहा कि भाजपा की विचारधारा शुरू से राष्ट्र हित को प्रथम रखने की है| रतलाम में मुस्लिम समाज द्वारा आरएसएस के पथ संचलन का स्वागत प्रशंसनीय है | आरएसएस बारे मे मुस्लिम समाज मे गलत अवधारना बनाई जाती रही है, जो निंदनीय है,हमे ऐसे लोगो से बचना है । भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी पंच प्रतिज्ञा राष्ट्रहित, स्वदेशी, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता के साथ कार्य कर रहे है ।
जिला महामंत्री जयवंत कोठारी ने कहा कि भाजपा ने हमेशा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास जीतने का काम किया है| भाजपा कार्यकर्ता बिना किसी भेदभाव के मोदीजी और मोहन जी के कामों को नीचे स्तर तक ले जाकर समाज जन को बताए।
जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा ने कहा कि मुस्लिम समाज मे हमेशा ये गलत धारणा बनाई गई है कि भाजपा ने कभी उनके हितों को नही देखा जबकि मोदीजी और मोहन जी ने कभी किसी के साथ भेदभाव नही करते हर योजना का लाभ सबको दिलवाया है| अल्पसंख्यक मोर्चे को समाज जन मे जाकर ये बताना होगा।
अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाधयक्ष इब्राहीम शैरानी ने कहा कि मोदी सरकार ने मुस्लिम समाज के लिए हर जरूरी कदम उठाए है| आम समाज जन ओर निचले तबके के हितों को ध्यान मे रखकर वक्फ कानून बनाया ताकि समाज की संपत्ति समाज जन के काम आए | ट्रिपल तलाक कानून के परिणाम अच्छे आ रहे है। कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप के नेतृत्व मे शहर को चौतरफा विकास हो रहा है ।