समाज की आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक कदम
रतलाम। आज दिनांक 12 अक्टूबर 2025, रविवार को न्यू रोड स्थित ब्राह्मण बोर्डिंग परिसर में श्री परशुराम ब्राह्मण सहकारी शाख संस्था एवं इसकी अनुषांगिक संस्था “उन्नति स्वयं सहायता समूह” का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों के रूप में प्रमोद व्यास उद्योगपति मालवा ऑक्सीजन, भेरूलाल पुरोहित, श्री राम अगरबत्ती प्रोडक्ट के प्रतिनिधि, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, तथा नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह में शासकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य मंगलेश्वरी जोशी, विधि महाविद्यालय की प्राचार्य अनुराधा तिवारी, एवं खनिज अधिकारी रीना पाठक के करकमलों से कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सकल ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष एवं सचिव ने समाज के कलशों की स्थापना कर यह संदेश दिया कि — “यह संस्था पूरे ब्राह्मण समाज की सामूहिक आर्थिक प्रगति और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।”
संस्था के उद्देश्यों और आगामी योजनाओं पर संदीप व्यास ने विस्तार से जानकारी दी, जबकि श्याम उपाध्याय ने समाज जनों से अधिक से अधिक संख्या में संस्था से जुड़ने का आग्रह किया। उद्योगपति प्रमोद व्यास ने अपने उद्बोधन में कहा — “मैं तन, मन, धन से इस संस्था के लिए समर्पित हूं और हर संभव सहयोग करता रहूंगा।”वहीं डॉ. दीप व्यास ने अपनी माता जी की स्मृति में संस्था को ₹51,000 का सहयोग प्रदान करने की घोषणा की।
समारोह में सभी अतिथियों का स्वागत शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। कार्यक्रम के अंत में सकल ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए संस्था की उज्जवल सफलता की कामना की। उक्त जानकारी समिति द्वारा प्रदान की गई।