सैलान,आलोट एवं रतलाम क्षेत्र के मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया

रतलाम 9 अक्टूबर। सरकार द्वारा कफ सिरप कोल्ड्रिफ और श्रीसन फार्मा द्वारा निर्मित दवाइयां एवं अमानक औषधि को प्रतिबंधित किया गया है। कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशानुसार मेडिकल ऑफिसर एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सैलाना के 10 मेडिकल स्टोर्स, रतलाम ब्लॉक के ग्राम सरवन में संचालित मेडिकल स्टोर्स एवं तहसील आलोट के मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान किसी भी स्टोर पर प्रतिबंधित कोल्डरिफ सिरप या अन्य प्रतिबंधित दवाईयां नहीं पाई गईं। सभी मेडिकल संचालकों को यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रतिबंधित दवाओं का भंडारण या विक्रय नहीं करें।