सैलाना एवं बाजना में किसान चौपाल लगाई गई

रतलाम 9 अक्टूबर। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ की गई भावान्तर योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशानुसार जनपद पंचायत बाजना के सभाकक्ष में एवं सैलाना में किसान चौपाल आयोजित कर समस्त पंचायत के सरपंचों को एवं सभी किसानों को भावांतर योजना में पंजीयन करने के लिए योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही भावांतर योजना में खरीदी एवं भुगतान की प्रक्रिया बताई गई।