राज्य स्तरीय (उद्यमिता रोमांच) करियर प्रदर्शनी

रतलाम 8 अक्टूबर। ‘‘व्यावसायिक शिक्षा‘’ अंतर्गत राज्य स्तरीय (उद्यमिता रोमांच) करियर प्रदर्शनी का 05 दिवसीय आयोजन 22 सितंबर से 26 सितंबर तक भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित NCERT परिसर के पंडित सुंदरलाल शर्मा केन्द्रीय व्यावसायिक शिक्षण संस्थान PESSCIVE में किया गया। राज्य स्तर पर प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं शुभारंभ आयुक्त लो.शि.स. म.प्र. भोपाल श्रीमती शिल्पा गुप्ता एवं अपर संचालक श्री आर.एस.तोमर, पंडित सुंदरलाल शर्मा, केन्द्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान के डॉ. श्री विपिन कुमार जैन ने किया।
जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनीता सागर ने बताया कि राज्य स्तरीय (उद्यमिता रोमांच) करियर प्रदर्शनी 2025 में रतलाम जिले के सांदीपनि स्कूल विनोबा अंबेडकर नगर के कक्षा 12वीं के 02 मेधावी विद्यार्थी तितिक्ष पंचोली और सूरज मालवीय ने भाग लिया।
उद्यमशीलता रोमांच शिविर कक्षा 11वीं एवं 12वीं के लिए विशेष रुप से डिजाईन किया गया। इस शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों में नवाचार रचनात्मकता नेतृत्व क्षमता और उद्यमशील सोच को बढ़ाने के लिए देश प्रदेश के कई ख्यातिप्राप्त उद्यमियों, मोटिवेशनल स्पीकर्स, व्यावसायिक प्रशिक्षकों, इंडस्ट्रीयल विजिट एवं प्रायोजन कार्य वन बिजनेस आईडिया के माध्यम से प्रतिभागियों को उद्यमशीलता के लिए प्रोत्साहित किया।
शा.उ.मा.वि. विनोबा हाट की चौकी रतलाम के श्री स्वतंत्र श्रोत्रिय (उ.मा.शि.) के नेतृत्व एवं निर्देशन में जिले के विद्यार्थियों ने प्रतिनिधित्व किया। डी.वी.सी. योगेश पाल ने बताया कि उद्यमशीलता रोमांच शिविर में समूह गतिविधियों, सिमुलेशन गेम, व्यावसायिक मॉडल के माध्यम से नए विचार देने निर्णय लेने और पूर्वानुमान की क्षमता को विकसित किया। इस अवसर पर सहायक संचालक श्री राहुल मण्डलोई, ए.डी.पी.सी. श्री अशोक लोढ़ा, ए.पी.सी. श्री सी.एल.सालित्रा, श्री रोहित शर्मा, सुश्री अंजली पण्ड्या, सुश्री जया जैन, श्री पुरुषोत्तम रायकवार ने सांदीपनि विनोबा अंबेडकर नगर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती संध्या वोहरा एवं शा.उ.मा.वि. विनोबा हाट की चौकी रतलाम के श्री स्वतंत्र श्रोत्रिय (उ.मा.शि.) को बधाईयाँ दी है।