ग्राम पंचायत सेजावता में किसान चौपाल लगाई गई

रतलाम 7 अक्टूबर। सरकार द्वारा चलाए जा रहे भावांतर भुगतान योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह द्वारा किसानों को योजना के संबंध में जानकारी देने के लिए किसान चौपाल लगाने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत सेजावता ब्लॉक रतलाम में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। उपसंचालक कृषि श्रीमती नीलम चौहान ने किसान चौपाल में किसानों को भावांतर योजना के संबंध में एवं पंजीयन की जानकारी दी। परियोजना प्रशासक आत्मा श्री नर्गेस ने पंजीयन एवं खरीदी की प्रक्रिया बताई एवं समिति भाटी बड़ोदिया ब्लॉक रतलाम का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं गई।